विद्यालय की जमीन पर संचालित दुकान पर चला बुलडोजर

Basic Wale news

कंपोजिट विद्यालय की जमीन पर संचालित दुकान पर चला बुलडोजर

 दुकानदार का दावा तीस वर्षों से नगर निगम को दे रहा था किराया 

मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट विद्यालय की जमीन पर बनी दुकान पर आखिरकार बुलडोजर चल गया। इस दुकान के कारण विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य नहीं हो पा रहे थे। बेसिक शिक्षा विभाग की जमीन पर संचालित इस दुकान के मालिक से नगर निगम कई वर्षों से किराया वसूल रहा था। दुकान स्वामी के पास किराये की रसीद भी मौजूद थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने

कई बार नगर निगम को पत्र भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब बीएसए बुद्धप्रिय सिंह द्वारा डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह से अपील करने के बाद दुकान को हटाया गया है। इंचार्ज अध्यापक राकेश कौशिक के मुताबिक सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के बाद बीएसए ने डीएम से चर्चा की। इसके बाद एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह से बात हुई। मंगलवार की सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशों पर एसीएम, कटघर थाना प्रभारी और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम को मौजूदगी में दुकान को हटाया गया।

बेसिक शिक्षा विभाग के 48 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मिशन कायाकल्प के कार्य होने हैं। कटार शहीद में कंपोजिट विद्यालय की भूमि पर दुकान संचालित होने के कारण इन कायों में अवरोध था बेसिक शिक्षा

अधिकारी के स्वर से एसडीएम सदर, अपर नगर आयुक्त, नगर आयुक्त तक को पत्र लिखे गए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था चौक निवासी दुकानदार तसलीम सिद्दीकी की ओर से भी जिलाधिकारी को नगर निगम का किरायेदार होने की जानकारी पत्र लिखकर दी गई थी प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल के बाद दुकान को अवैध बताकर हटा दिया गया है।