चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में खुलेंगे ओपेन जिम

शिक्षा विभाग

भदोही: युवाओं की प्रतिभा निखारने और हर व्यक्ति को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से ओपेन जिम खोले जाएंगे। ग्राम पंचायतों में जमीन नहीं मिलने की स्थिति में अब चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में ओपेन जिम खोले जाने की तैयारी है। इसको लेकर विभागीय स्तर से प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सब कुछ ठीक रहा तो विधानसभा चुनाव बाद काम भी शुरू हो जाएगा। प्रत्येक ओपेन जिम पर दो लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

अब ग्रामीण सुबह सैर करने के साथ ही शारीरिक फिटनेस भी ध्यान दे सकते हैं। सुबह स्कूल खुलते ही छात्र भी मैदान में जाकर कसरत कर सकते हैं। इससे वो शारीरिक और मानसिक तनाव से दूर रहेंगे और खुद को स्वस्थ रख सकेंगे। जिले में पहली बार स्कूल या उसके पास खाली पड़ी जमीन पर ओपेन जिम खोले जाने की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव बाद रफ्तार पकड़ेगी। युवा कल्याण विभाग के अधिकारी बताते हैं कि अभी जमीन या स्कूल चिह्नित नहीं किए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर चर्चा चल रही है। अभी तक की योजना के अनुसार सभी ब्लॉकों में इसके लिए एक-एक स्कूल का चयन किया जाएगा। उसमें कुछ जूनियर हाईस्कूल तो कुछ प्राइमरी स्कूल होंगे। युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि लोग स्वस्थ्य रहें, इस उद्देश्य से जिम खोले जाएंगे। चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में जिन खोले जाने पर बात चल रही है। चुनाव के बाद इसमें तेजी आएगी। इससे गांव के युवा व्यायाम कर सकेंगे। प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक स्कूल में ओपेन जिम खोले जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। ऐसे स्कूल खोजे जा रहे हैं, जहां दो बिस्वा जमीन अतिरिक्त हो। उसी जमीन पर ओपेन जिम खोले जाएंगे। दो लाख रुपये की लागत से वहां उपकरण आदि लगाए जाएंगे। देख-रेख की जिम्मेदारी युवा कल्याण विभाग संभालेगा।