झूठी निकली शिक्षकों को वोट के लिए धमकाने की शिकायत, पढ़ें पूरी खबर

UP Election 2022

बीएसपी कार्यकर्ता ने की थी शिकायत

प्रतापगढ़ पट्टी विधानसभा में स्कूल के शिक्षकों को वोट के लिए धमकाने की शिकायत झूठी निकली है। बीएसपी कार्यकर्ता का आरोप था कि पट्टी बाजार में स्थित स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों के भाजपा को वोट नहीं देने पर ताला लगवाने की धमकी दी गई थी।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम ने कंट्रोलरूम का गठन कर रखा है। पट्टी इलाके के बसपा कार्यकर्ता सोनू मिश्र ने कंट्रोलरूम में शिकायत की थी कि सेंट

जेवियर्स स्कूल पट्टी के शिक्षकों और कर्मचारियों पर भाजपा को वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने कहा है कि अगर कमल के फूल पर वोट नहीं दिया, तो स्कूल में ताला लटक जाएगा। उड़नदस्ते में शामिल अमरनाथ से मामले की जांच कराई गई, तो मामला पूरी तरह झुठा निकला।