हेडमास्टर, शिक्षक का वेतन रोकने का निर्देश, जानें क्या है मामला

Basic Wale news

मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने परदहां ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रणवीरपुर का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान गैरहाजिर एक सहायक अध्यापक और अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन को रोके रखने पर प्रधानाध्यापिका दोनों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं, एमडीएम में देरी के लिए प्रधान और हेडमास्टर को फटकार लगाई।

जिलाधिकारी सुबह विद्यालय पहुंचे। इस दौरान विद्यालय के 17 स्टाफ में से सहायक अध्यापक प्रवीण गुप्ता अनुपस्थित मिले। सहायक अध्यापक का आकस्मिक अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रधानाध्यापिका द्वारा पेंडिंग रखने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका एवं सहायक अध्यापक प्रवीण गुप्ता के वेतन रोकने के निर्देश दिए। मध्याहन भोजन में देरी के कारण जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगाते हुए मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कुछ कमरों में कायाकल्प के तहत निर्माण कार्य अभी तक नहीं होने पर ग्राम प्रधान को काम जल्द पूरा कराने को कहा। स्कूल में साफ सफाई संतोषजनक न होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने को कहा। कहा कि किसी भी हाल में गंदगी नहीं दिखाई देनी चाहिए। बच्चों को भी इसके बारे में बताया जाए ताकि वह भी साफ सफाई के प्रति जागरूक हो सकें।

निरीक्षण के दौरान कक्षा तीन के बच्चों से जिलाधिकारी ने सामान्य स्तर के गणित, अंग्रेजी, हिंदी आदि विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी पूछे। जिलाधिकारी ने बच्चों को मेहनत से और दिल लगाकर पढ़ने को कहा। बताया कि पढ़ाई करने से वह एक अच्छे इंसान अन सकते हैं। उन्होंने बच्चों से विषय संबंधी जो भी सवाल पूछे बच्चों ने उसके बेहत्तर जवाब दिए।

इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही स्कूल के स्टाफ के लोग भी उपस्थित रहे।