स्कूल में अनुशासन देखकर एडीओ ने की तारीफ

Basic Wale news

औरास । सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत ने शनिवार दोपहर उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़वा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय को मॉडल बनाने की संभावनाएं तलाशीं बच्चों से सवाल-जवाब भी किए।

एडीओ पंचायत शैलेंद्र दुबे ने विद्यालय की साज सज्जा, कक्षों में प्रयुक्त टीएलएम, बच्चों का शिक्षण स्तर, विद्यालय में अनुशासन और स्वच्छता को देखकर प्रशंसा की। विद्यालय में कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों और कक्षों की

सुंदरता देखकर शासन द्वारा निर्धारित 19 पैरामीटर्स पर खरा उतरने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सहायक शिक्षक प्रदीप वर्मा ने विद्यालय के सामने इंटरलॉकिंग लगवाने, मीना मंच के जीर्णोद्धार, विद्यालय से नलकूप तक रोड निर्माण करवाने के साथ कंप्यूटर उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष यादव, प्रधानाध्यापिका शशी देवी, रमनजीत कौर, शाहे खुबा प्रदीप वर्मा और ग्राम प्रधान ओम प्रकाश रावत मौजूद रहे।