सोते बच्चे को स्कूल में बंद करके घर चला गया स्टाफ, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

Basic Wale news

ग्रेटर नोएडा ] कंपोजिट स्कूल school कटहैरा में छात्र को बंद करके घर चले जाने वाले प्रधानाध्यापक Headmaster और शिक्षक Teacher को बेसिक शिक्षा basic shiksha कार्यालय से कारण बताओ नोटिस Notice जारी हुआ है।संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।

बेसिक शिक्षा basic shiksha कार्यालय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस Notice में साफ-सफा कहा गया है कि प्रधानाध्यापक Headmaster रामगोपाल और सहायक शिक्षक दीप्ति प्रभा यादव को 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देना है। दोनों शिक्षकों teachers की ओर से तीन दिन के अंदर विभाग को जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी