शिक्षकों को वापस होंगे पचास लाख

Basic Wale news

बागपत। सामूहिक बीमा कराने के नाम पर छह सौ शिक्षकों के वेतन से काटे गए 50 लाख रुपये वापस किए जाएंगे। पिछले आठ साल से 87 रुपये प्रतिमाह काटने के बाद भी उनका सामूहिक बीमा नहीं कराया जा रहा था। कटौती की रकम करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे अब बेसिक शिक्षा विभाग वापस करेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों का सामूहिक बीमा किया जाता था। इसके अंतर्गत शिक्षक के आणिक निधन पर परिजनों को एक लाख रुपये और सेवानिवृत्ति पर 

राशि का भुगतान करने का प्रावधान था शासन ने 2014 में सामूहिक बीमा योजना बंद कर दी थी। इसके बावजूद योजना अंतर्गत शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह कटौती की जा रही थी शिक्षकों को न आठ साल से सामूहिक बीमा योजना का लाभ मिल रहा था और न ही उनके वेतन से प्रतिमाह कटने वाली राशि के बारे में जानकारी मिल रही थी। अब मामला तूल पकड़ने पर सितंबर से शिक्षकों के वेतन से कटौती बंद की गई है।