मध्यावकाश में ही मिड-डे मील का करें वितरण

Basic Wale news

लखनऊ। सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) बांटने की व्यवस्था मध्यावकाश में है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। विभागीय निरीक्षण में कई जगह मध्यावकाश के बाद भी मिड डे मील वितरण की बात सामने आई है। इसी पर मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने सभी प्रधानाध्यापकों को इसका वितरण कार्य हर हाल में मध्यावकाश में ही कराने के निर्देश दिए हैं।