MDM में गुणवत्ता न मिलने पर हेड का निलंबन….प्रधान पर कोई कार्यवाही नही

Basic Wale news

फतेहपुर (बाराबंकी)। प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय का शुक्रवार को एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय देवखरिया में बच्चों को मानकविहीन मध्याह्न भोजन देने के साथ गंदगी व अन्य अव्यवस्थाएं देखने को मिली। इस पर एसडीएम ने प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाई किये जाने की बात कही है।

फतेहपुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय देवखरिया व प्राथमिक विद्यालय गंगौली का एसडीएम डा. सचिन कुमार वर्मा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय देवखरिया में बच्चों को दी जाने वाली

तहरी गुणवत्ताविहीन थी। एसडीएम ने जब बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनको दूध व फल का वितरण नहीं किया जाता है। वहीं परिसर व शौचालय में व्याप्त गंदगी व कई दिनों से बाल्टी में पानी भरा देख एसडीएम ने प्रधानाध्यापिका सरला देवी को कड़ी फटकार लगायी। इस दौरान प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय का कोई भी लेखाजोखा एसडीएम के समक्ष नहीं प्रस्तुत कर सकीं। इस पर एसडीएम ने एबीएसए सुनील कुमार कनौजिया को निर्देशित किया कि प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।