स्कूल में शिक्षक मिले नदारद, बीएसए ने बच्चों की कराई प्रार्थना:- फटकार लगाकर स्पष्टीकरण तलब

शिक्षा विभाग

उन्नाव। बीएसए ने शुक्रवार को नवाबगंज व हसनगंज ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्रार्थना के बाद प्रधान शिक्षिका पहुंचीं। बीएसए ने उन्हें फटकार लगाकर स्पष्टीकरण तलब किया है।

बीएसए संजय तिवारी सुबह 9:10 बजे नवाबगंज ब्लॉक के कपूरखेड़ा प्राथमिक स्कूल पहुंचे। वहां रसोइयां व 25 छात्र उपस्थित मिले। शिक्षक के न होने पर बीएसए ने प्रार्थना कराई। इसके बाद प्रधान शिक्षिका नीलम स्कूल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षिका प्रतिमा की कोविड कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगी है। ड्यूटी संबंधी कोई अभिलेख नहीं मिले। नल से पानी बह रहा था। भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश संतोषजनक नहीं मिला। इस पर स्टाफ से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। आदमपुर हड़ैया प्राथमिक स्कूल में प्रधान शिक्षिका गरिमा, सहायक शिक्षक मनोज कुमार बिना सूचना अनुपस्थित थे। पंजीकृत 60 छात्रों में 23 छात्र उपस्थित मिले। परिसर में गंदगी थी। पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं मिली। इस पर बीएसए ने प्रधान व सहायक शिक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीएसए से मिले शिक्षक, एरियर भुगतान की मांगउन्नाव। सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र में तैनात शिक्षक एक साल से एरियर बिल के लिए भटक रहे हैं। बीआरसी से उनकी पत्रावलियां लेखा कार्यालय नहीं भेजी गईं हैं। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को समस्या बताई है।शिक्षक सोजल वर्मा, अमित कुमार, रेशमा बानो, विजेता गोस्वामी, अनूप कुमार परवेज खान, रोहित कुमार, दीक्षा गुप्ता, अंजलि कुशवाहा, शीलू देवी, गरिमा सिंह, मोनिका यादव, गौरव आर्या, अनूप कुमार पाल, अजय अवस्थी, संगीता गौतम ने जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कनौजिया के साथ शुक्रवार को बीएसए संजय तिवारी से मुलाकात की। बताया कि एक साल से वह एरियर बिल की पत्रावलियों के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बीएसए ने बीईओ सुमेरपुर को तत्काल कार्रवाई कर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।