डीएलएड की परीक्षा में 97% उपस्थिति

Basic Wale news

प्रयागराज। डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। 19 से 21 दिसंबर तक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 97311 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं, जबकि 22 से 24 दिसंबर तक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 44190 प्रशिक्षु शामिल होंगे। पहले दिन 10 से 12 बजे तक वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा जबकि 130 से 330 बजे तक प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास का पेपर था। प्रयागराज में पहले दिन 97 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। डायट के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि दस केंद्रों पर कुल 3373 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। प्रथम प्रश्नपत्र में 3274 (97.06 प्रतिशत) जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र में 3276 (97.12 प्रतिशत) प्रशिक्षु उपस्थित रहे।