कल से शुरू होंगी दो दिवसीय CTET पात्रता परीक्षा

Basic Wale news

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2022 की परीक्षाएं 28 दिसंबर, 2022 से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस संबंध में सोमवार को नोटिस जारी कर कहा कि इस परीक्षा के लिए कुल 32.45 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड ने 28 और 29 दिसंबर, 2022 को सीटीईटी

आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 28 और 29 दिसंबर की ये परीक्षाएं 74 शहरों में दो पालियों में 243 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,59,013 उम्मीदवार शामिल होंगे। वहीं, परीक्षा की अन्य तिथियों की घोषणा भी सीबीएसई द्वारा जल्द जारी की जाएगी।