TEACHERS JOB : TGT PGT करने वाले अभ्यर्थियों के लिए निकली वैकेंसी, पढ़ें पूरी खबर

नई भर्ती

नई दिल्ली, । Sainik School Recruitment 2022: अगर आप पीजीटी, टीजीटी के पदों पर भर्ती की राह देख रहे हैं तो उम्मीदवारों के लिए जॉब का मौका है। सैनिक स्कूल, बालाचडी (Sainik School, Balachadi) जामनगर, गुजरात ने पीजीटी, टीजीटी सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सैनिक स्कूल की आधिकारिक साइट ssbalachadi.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 20 दिनों के भीतर है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फटाफट अप्लाई कर दें, क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

सैनिक स्कूल, बालाचडी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पीजीटी केमिस्ट्री के 01, टीजीटी सोशल साइंस के 01 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। वहीं काउंसलर के भी 1 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि भरे हुए आवेदन पत्र को एक पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी / प्रशंसापत्र के साथ प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल बालाचडी, जामनगर 361230 को भेजना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसके तहत, योग्य और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, व्यावहारिक और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। वहीं टेस्ट/साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए स्वीकार्य नहीं होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, राजस्थान में भी शिक्षकों के पदों पर भी भर्ती निकली है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएंगी। इन पदों के लिए हाल ही में नियुक्तिया प्रक्रिया खत्म हुई है। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *