CTET : केन्द्रीय शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट अब डिजीलाॅकर ऐप पर भी होगा उपल्ब्ध, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

शिक्षा विभाग

CTET केन्द्रीय शिक्षक पात्रता  सर्टिफिकेट डिजीलाॅकर ऐप पर भी होगा उपल्ब्ध, ऐसे कर सकते डाऊनलोड 
CTET Result 2021, CTET Cut Off 2021, CTET Scorecard 2021 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET का रिजल्ट (CTET Result 2021) किसी भी समय जारी किया जा सकता है. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना रिजल्ट (CTET Result 2021) चेक कर सकेंगे.गौरतलब है कि परीक्षा exam का आयोजन 16 दिसंबर से 30 जनवरी 2022 तक देश भर में किया गया था.

रिजल्ट Results जारी होने के बाद उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड और मार्कशीट डिजिलॉकर एप (Digilocker) पर भी जारी किए जाएंगे. जोकि डिजिटल रूप से साइन होंगे और कानूनी रूप से मान्य होंगे
उम्मीदवार डिजिलॉकर एप पर अपना सर्टिफिकेट certificate और मार्कशीट डाउनलोड download कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने क्रैडेंशियल्स का उपयोग करना होगा. सर्टिफिकेट में एक इंक्रिप्टेड क्यूआर कोड भी दिया जाएगा. जिसे ऐप की मदद से स्कैन किया जा सकता है.