UP ELECTION 2022 VOTER LIST : घर बैठे पता करें अपना नाम ऑनलाइन वोटर लिस्ट में, आपका नाम है या नहीं इस तरह से करें चेक

UP Election 2022 Voter Awareness

UP ELECTION 2022 VOTER LIST : घर बैठे पता करें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम है या नहीं , इस तरह से करें चेक
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दो चरणों के मतदान हो चुके हैं। अब 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है। वोट डालने से पहले आपको थोड़ी तैयारी भी कर लेनी चाहिए। वोट देने से पहले चेक करना होगा कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। यदि लिस्ट में नाम है तभी आप वोट डाल पाएंगे। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे ही यह काम कर सकते हैं। यहां आपको आनलाइन वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बता रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को समय-समय पर संशोधित करने का काम करता रहता है। यदि किसी वजह से आपका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो आप इसे शामिल करा सकते हैं। सबसे पहले आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा। यह काम मुश्किल नहीं है आप इसे आनलाइन चेक कर सकते हैं। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है तो आनलाइन ‘मतदाता सूचना पर्ची’ का प्रिंट निकालकर किसी अन्य फोटो पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के साथ आप वोट देने जा सकते हैं।
वोटर लिस्ट में अपना नाम आनलाइन ऐसे चेक करें…

  • सबसे पहले आप वोटर लिस्ट चेक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग वेबसाइट पर जाएं। आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://Electoralsearch.in
  • यहां आप मतदाता के नाम और उसके पिता के नाम के साथ अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने वोटर आइडी की ​डिटेल्स एंटर भरनी होगी।
  • इसमें नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला आदि की डिटेल्स शामिल हैं।
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें।
  • इसी पेज पर आपको एक और लिंक मिलेगा जिसमें एपिक नंबर, राज्य और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • इसके बाद एक नई टैब ओपन होगी और आप चेक कर पाएंगे कि ​वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।
  • आपको नीचे मतदाता सूचना प्रिंट करें ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।वोटर लिस्ट में एसएमएस के जरिए चेक करें नाम…
  • इसके लिए आपको अपने फोन से एक टेक्स्ट मैसेज करना है।
  • जिसमें EPIC लिखकर उसके साथ वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें।
  • फिर इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर सेंड करें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा।
  • यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपको कोई जानकारी प्राप्त नहीं होगी।नाम न मिला तो अपनाएं ये तरीका : यदि आपको अपनी डीटेल्स डालने के बाद भी मतदाता सूची में नाम नहीं दिखता है तो आप निर्वाचन आयोग के टोलफ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर बात कर सकते हैं.