कन्नौज :
विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण से मतदान कर्मियों व मतदान में लगे कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कदम उठाया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान कर्मियों को आयुष रक्षा किट वितरित कर दिया गया है। 7700 किट उपलब्ध करा दी है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को दी जाएगी।जनपद में छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा विधानसभा में 20 फरवरी को मतदान होना है। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डा. देवेंद्र सिंह ने बताया कि 11 हजार 700 किट उपलब्ध कराई गई थीं। इसमें 7700 किट बांट दी गई है। मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारियों के अलावा कई कर्मियों को आयुष सुरक्षा किट दी गई है।
जिससे कोरोना से बचाव होगा।