गैर जिलों में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगाने का पहला मामला आया सामने, शिक्षक संघ ने किया विरोध
गैर जिलों में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगाए जाने का यह पहला मामला था। इसलिए शिक्षकों की ड्यूटी आते ही शिक्षक संघों ने इसका विरोध भी किया था। लेकिन आदेश मैनपुरी और फिरोजाबाद के डीएम स्तर से जारी होने और चुनाव से जुड़े होने के कारण यहां के अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए।
करहल में निभाएंगे जिम्मेदारीहालांकि मामले में कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा, लेकिन चर्चा है कि तमाम शिक्षकों की ड्यूटी करहल विधानसभा क्षेत्र में भी लगाई गई है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के भाजपा की ओर से खड़े होने से करहल सीट का चुनाव बेहद रोमांचक हो गया है। प्रशासन नहीं चाहता कि स्थानीय कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपे जाने से कोई आरोप लगे या उंगलियां उठें। इसलिए बाहरी जिलों के कर्मचारियों को संवेदनशील बूथों की जिम्मेदारी सौंपकर विवाद कम करने की कोशिश की गई है।