लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 2006 में अनुदानित 1000 विद्यालयों के 322 शिक्षकों को वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है।
विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के निर्देश पर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी बीएसए से शिक्षकों को वेतन भुगतान के निर्देश देते हुए रिपोर्ट मांगी है। 2006 में एक हजार जूनियर हाईस्कूलों को अनुदानित किया गया था। इन स्कूलों के ज्यादातर शिक्षकों के वेतन भत्तों का भुगतान तो हो गया था, लेकिन 322 शिक्षकों को वेतन भत्ते का भुगतान रोक दिया गया। शिक्षकों की ओर से परिषद की समिति में याचिका दायर की गई। समिति ने वेतन भुगतान कराने का निर्णय सुनाया है। इस फैसले के मद्देनजर बेसिक शिक्षा निदेशक सवेंद्र विक्रम सिंह ने रिपोर्ट तलब की है। ब्यूरो