CTET Result: क्या आज जारी होंगे केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के रिजल्ट?

CTET

सीबीएसई CBSE द्वारा सीटीईटी CTET रिजल्ट 2022 घोषित किए जाने की तारीख की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गयी है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स media reports के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणामों की घोषणा आज यानि 22 फरवरी 2022 को की जा सकती है। ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना परिणाम और स्कोर जानने के लिए आधिकारिक पोर्टल,  

  पर समय-समय पर विजिट करते रहें। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीटीईटी CTET दिसंबर 2021 परीक्षा परिणाम देखने के लिए उन्हें इस पोर्टल पर एक्टिव किया जाने वाले रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।

दूसरी तरफ, सीबीएसई CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जारी नियमों के अनुसार सीटीईटी रिजल्ट 2022 के अंतर्गत उन्हीं उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा, जो कि परीक्षा में कम से कम 60 फीसदी अंक यानि 150 में से 90 अंक प्राप्त करते हैं।