अलीगढ़। जिला पंचायत के अधीन संचालित लक्ष्मीराज इंटर कालेज के एक सहायक अध्यापक Teacher’s पर बिना विद्यालय में ड्यूटी Duty किए 25 साल तक वेतन लेने का आरोप लगा है।
इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने शिकायत की उनकी शिकायत पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर मामले की जांंच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं, डीआईओएस कार्यालय की ओर से शिक्षक को विद्यालय में ड्यूटी Duty करने के निर्देश दिए गए हैं। आरटीआई के जवाब से यह पता लगा था कि शिक्षक विद्यालय में नहीं जाते हैं।