👉 प्रिन्ट कराने हेतु उपरोक्त को पीडीऍफ़ pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी , सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों द्वारा समय – समय पर तब तक किए गए मतदान में पुरुषों व महिलाओं की अलग – अलग संख्या माँगी जाती है ।
इस गणना के लिए प्राय : मतदान अधिकारी प्रथम एक अलग कागज पर टैली चिन्ह या अन्य विधियों के द्वारा गणना करने का प्रयास करते हैं । इस समस्या को समझते हुए प्राइमरी का मास्टर टीम द्वारा आपकी सहायता के लिए एक त्वरित गणना चार्ट तैयार किया है । यदि आप चुनाव में पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी प्रथम बनाए गए हैं तो आप मतदान के दिन इस चार्ट को प्रिंट कराकर अपने साथ ले जा सकते हैं । फिर मतदान के दिन प्रत्येक मत पड़ने के बाद आप पुरुष या स्त्री की संख्या पर चिन्ह लगा सकते हैं । इस प्रकार आप कभी भी पड़े गए मतों में से पुरुष और स्त्री की अलग – अलग संख्या बता सकते हैं । चूँकि प्राय : एक मतदाता सूची में 1500 मतदाता होते हैं , इसलिए इस चार्ट में महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग – अलग 1 से 750 तक संख्याएँ लिखी हुई हैं ।