बड़ी कार्रवाई : प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 259 कर्मचारियों को नोटिस जारी

UP Election 2022

बलिया।
द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे विभिन्न विभागों के 259 कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने इन सभी कार्मिकों से 28 फरवरी तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने की स्थिति में वेतन अवरूद्ध किये जाने की चेतावनी दी है।

विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण टीडी कॉलेज के 15 कक्षों में 19 से 22 फरवरी तक चला। इस दौरान विभिन्न विभागों के चुनावी ड्यूटी में तैनात किये गये कर्मचारी बिना कारण बताए अनुपस्थित रहे। इस लापरवाही को सीडीओ ने गंभीरता से लिया है। आंकड़े के अनुसार वन विभाग के चार, जिला विकास विभाग के पांच, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के 62, लोक निर्माण विभाग के आठ, बेसिक शिक्षा विभाग के 144, जिला पंचायत राज विभाग के 25, जिला होम्योपैथ विभाग के आठ तथा जिला समाज कल्याण विभाग के पांच कर्मचारी अनुपस्थित थे। यदि यह कार्मिक समय से स्पष्टीकरण नहीं दिए तो एक दिन का वेतन अवरूद्ध करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।