चुनाव ड्यूटी के बाद खंड शिक्षा अधिकारी हुए कोरोना पाज़िटिव, शिक्षकों में मची खलबली

UP Election 2022 कोविड19 शिक्षा विभाग

चुनाव ड्यूटी करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी कोरोना पाज़िटिव, शिक्षकों में मची खलबली, पढ़े पूरा मामला 
बेसिक शिक्षा विभाग  में तैनात एक खंड शिक्षा अधिकारी BIO की कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे विभाग के शिक्षकों teachers में खलबली मच गई है। क्योंकि खंड शिक्षा अधिकारी कुछ शिक्षकों teachers के संपर्क में रहे।

अब खंड शिक्षा अधिकारी के क्षेत्र का कार्यभार दूसरे खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।

कोरोना संक्रमण corona का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन लोगों ने सावधानी बरतना छोड़ दिया है, न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा। न ही लोग सावर्जनिक जगहों पर जाने मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। यदि समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो स्थिति बिगड़ने में देर हो जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag में तैनात एक खंड शिक्षाधिकारी की पिछले दिनों चुनाव ड्यूटी करने के बाद अचानक तबियत खराब हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी BIO ने अपना कोविड टेस्ट कराया। जिसमें अब खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी BIO के पाजिटिव आने के बाद अब शिक्षकों में खलबली मच गई है। क्योंकि बताते हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी कई शिक्षकों teachers के संपर्क में रहे। खंड शिक्षा अधिकारी होम आइसोलेट हो गए हैं। वहीं अब प्रभारी बीएसए उदित कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी का कार्य अस्थाई तौर पर दूसरे खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप दिया है।

बीईओ BIO ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी फोन के जरिए दी थी। जिसके बाद उनके दोनों ब्लाक का कार्य अस्थाई रुप से हसायन व हाथरस ब्लॉक की बीईओ को सौंपा गया है।

-उदित कुमार, प्रभारी BSA बीएसए, हाथरस।