डाटा गड़बड़ी से 621 रसोइयों का लटका मानदेय

शिक्षा विभाग

लखीमपुरखीरीएक तरफ जहां रसोइया मानदेय के लिए ज्ञापन दे रही हैं। वहीं जिले की 694 रसोईया ऐसी हैं जिनके खाते में धनराशि नहीं जा पा रही है। इसमें 521 रसोइया ऐसी हैं जिनके नाम और बैंक खाता में दर्ज नाम में अंतर है। वहीं 162 रसोइयों के खाते नए हैं जिनमें पहले भुगतान नहीं किया गया है। 11 रसोइयों के बैंक खाते दो बार फीड होने के कारण मानदेय नहीं जा पा रहा है। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक हरिकेश बहादुर ने इसको लेकर बीएसए को पत्र लिखा है। रसोइयों की सूची देकर सुधार कराने को कहा है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि रसोइयों का मानदेय पीएफएमएस डीबीटी के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ रसोइयों के नाम और उनके बैंक अकाउंट में लिखे नाम का डाटा मिस मैच हो रहा है। इसलिए मानदेय नहीं जा पा रहा है। बीआरसी पर हुई डाटा फीडिंग में भी गड़बड़ी हुई है। वहीं 162 रसोईया ऐसे हैं जिनके नए खाता नंबर दिए गए हैं। इन खातों में पहले लेन-देन नहीं हुआ है। 11 रसोइया ऐसी हैं जिनका विवरण पीएफएमएस पोर्टल पर डबल फीड है। इससे मानदेय नहीं जा रहा है। वित्त एवं लेखाधिकारी की ओर से लिखे गए इस पत्र के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि सूची का परीक्षण कर जो कमियां हैं उनको दूर करते हुए संशोधित सूची प्राथमिकता के आधार पर तीन दिन में उपलब्ध कराएं। जिससे खातों में मानदेय भेजा जा सके। बीएसए ने यह भी कहा है कि तीन दिन के अंदर अगर खाता सही नही होगा तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया जाएगा।