रिश्वत के लालच में असीमित संख्या में कार्मिकों की काट दी ड्यूटी, अब बीएसए को नोटिस

UP Election 2022 शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षा विभाग: रिश्वत के लालच में असीमित संख्या में कार्मिकों की काट दी ड्यूटी, बीएसए को नोटिस 
हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि अब शासन प्रशासन भी हार चुका है। विधानसभा चुनाव 2022 में हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने लापरवाही की पराकाष्ठा पार कर दी। सूत्रों की मानें तो चुनाव ड्यूटी में लगे विभागीय कार्मिकों से रिश्वत लेकर उन्हें निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया। असीमित संख्या में शिक्षकों की निर्वाचन ड्यूटी कट जाने के कारण कार्मिकों की संख्या में कमी आ गयी। जिस कारण प्रतिस्थानी तलाशने में विलंब हुआ और पोलिंग पार्टियां विलंब से रवाना हो सकीं। सूत्रों का ये भी कहना है कि बीएसए की सह पर विभागीय बाबू ने प्रति कार्मिक 05 हजार रूपये लेकर भारी तादात में ड्यूटी काट दी। जिस कारण चुनाव में कार्मिकों की संख्या कम पड़ गयी और निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंची है।

बरती गई लापरवाही के कारण जिला निर्वाचन अधिकारीजिला अधिकारी अविनाश कुमार ने नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा है। नोटिस में बीएसए के विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने की चेतावनी भी दी गयी है। रसूखदार शिक्षकों ने नहीं की निर्वाचन ड्यूटीबेसिक शिक्षा विभाग में रसूखदार शिक्षकों की मतदान के एक दिन पूर्व 22 फरवरी को पार्टी मूवमेंट स्थल सीएसएन कॉलेज में बीएसए द्वारा

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई

हनक विभाग पर हमेशा हावी रहती है। जिस कारण इन शिक्षकों को कभी निर्वाचन ड्यूटी नही करनी पड़ती, इसके लिए विभागीय बाबू व अधिकारी रिश्वत के लालच में जुगाड़ भिड़ाकर उन्हें ड्यूटी से मुक्त कर देते हैं, जबकि डयूटी कटने के पात्र शिक्षक शिक्षिकाएं भटकने के बाद भी ड्यूटी कटा पाने में सफल नहीं हो पायी