यदि आपका खाता भी SBI है तो आपको बरतनी होगी ये सावधानी, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Others

यदि आपका खाता SBI मे है तो आपको बरतनी होगी ये सावधानी! आप ये जरूर कर लेना, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, शिक्षक भी रहे सावधान

आप हमेशा नेट बैकिंग का सावधानी से करे इस्तेमालआनलाईन धोखाधड़ी से रहे सावधान
अनजान लोगो को फोन पर या किसी प्रकार से ओटीपी ना बताये
बैक आप से कभी भी फोन पर आपको पर्सनल डिटेल नही पूछता, आप फोन पर पर्सनल डिटेल ना करे शेयर

 यूपीआई आईडी बनाये ते रहे सर्तक, किसी को मोबाईल दे तो रहे सर्तक, खासकर बच्चो के मोबाईल गेम खेलते वक्त
कोई भी पैसा भेजने से पहले हमेशा मोबाइल नंबर, नाम और यूपीआई आईडी को वेरिफाई कर लें।
यदि आप सरकारी कर्मचारी है और कोई फोन करता है कि विभाग का ये एप डाउनलोड करे और जो ओटीपी आया है उसे बताये तो हो जाये सावधान आप किसी कीमत पर ओटीपी नही बतायेगे और इसके बाद अपने विभाग से जानकारी लेगे