UP BOARD EXAM 2022 :- 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड हुए जारी, डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

UP Board

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष- 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने के चलते हैं प्रवेश पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया तेज कर दी है यूपी बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रवेश पत्र के बंडल भेज दिए गए हैं इसके अलावा विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर मोहर लगाकर अभ्यर्थियों को दे सकेंगे।

 👉 UP Board Admit Card 2022 Class 10

  👉 UP Board Admit Card 2022 Class 12

दसवीं और 12वीं की परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने ऑफलाइन प्रवेश पत्र भेजने के बाद ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं कहा है कि 17 मार्च से परीक्षार्थियों को विद्यालय से प्रवेश पत्र दिए जाएंगे परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड कर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत किए जाने वाला प्रवेश पत्र भी मान्य होंगे। क्षेत्रीय कार्यालयों से ऑफलाइन प्रवेश पत्र जिलों में भेजे जा रहे हैं प्रवेश पत्र के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए गए हैं ताकि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त हो सके इस वर्ष कुल 51,92,689 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे इसमें हाई स्कूल के 27,81,654 और इंटरमीडिएट के 23,11,035 परीक्षार्थी हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए मनोविज्ञानशाला की तरफ से हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। 18001805311 पर सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक विद्यार्थी व उनके अभिभावक फोन कर निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

मनोविज्ञानशाला के निदेशक उषा चंद्रा ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले तमाम विद्यार्थी व अभिभावक मनोवैज्ञानिक समस्याओं से जोड़ते हैं फेल होने या कम अंक मिलने का डर उन्हें सताने लगता है कई विद्यार्थियों को अंग्रेजी गणित के साथ विज्ञान में टेक्निकल नाम या शब्दावली याद करने में परेशानी होती है उसके लिए भी कुछ टिप्स प्राप्त कर सकते हैं परीक्षा के समय कितना पढ़े क्या समय सारणी रखें इन सभी बिंदुओं पर सुझाव ले सकते हैं परीक्षा के समय कई विद्यार्थियों का पढाई में मन नहीं लगता या फिर उन्हें नींद नहीं आती कुछ लोगों को मुंह सूखने, उल्टी आने, बार बार लघुशंका जैसी समस्याएं भी होती है सभी का समाधान मनोवैज्ञानिक फोन पर देंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2022 हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी इसमें सम्मिलित होने के लिए 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकरण है परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेगी इसके लिए प्रदेश में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इस बात पर आयोजित इस बार प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद कराई जाएगी परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निर्देशक विनय कुमार पांडे ने मंगलवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय में मीडिया से वार्ता में कि निर्देशक ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा 12 इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न होगी नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं बोर्ड  मुख्यालय और लखनऊ के 7 जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे वेबकास्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी।

हाई स्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 27,81,654 है इसमें  15,53,198 बालक, 12,28,456 बालिकाएं हैं इसी तरह कुल 24,11,035 आती है जिसमें बालकों की संख्या 13,24,200 बालिकाओं की संख्या 10 लाख 86 हजार परीक्षा दो पारियों में संपन्न कराई जाएगी का समय सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 से शाम 5:15  बजे तक कराई गई थी वर्ष 2021 में कोविड-19 संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई थी जिसमें हाई स्कूल में कुल 29,96,031 और इंटरमीडिएट में कुल 26,10,247 परीक्षार्थी पंजीकरण से इस दौरान अपर सचिव यूपी बोर्ड शिवलाल अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज विनय कुमार गिल अपर सचिव अशोक कुमार अशोक गुप्ता सचिव सुधीर कुमार भी मौजूद रहे।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल के बीच कराई जाएगी माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडे ने मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय में 2022 की बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी की उन्होंने बताया कि परीक्षा में दसवीं के 27,81,654 (15,53,198 बालक व 12,28,456 बालिकाएं) और 12वीं के 24,11,035 (13,24,200 बालक व 10,86,835बालिकाएं) कुल 51,92,689  छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

हाईस्कूल की परीक्षा 12, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में कराई जाएगी 12 अप्रैल को लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी  इस बार परीक्षा के लिए 8373 केंद्र बनाए गए हैं निर्देशक ने बताया कि नकल विहीन और शुचिता पूर्वक परीक्षा कराए जाने के लिए सभी इंतजाम किए गए कंट्रोल रूम बनाई जाएगी।

यूपी बोर्ड की परीक्षा पहली बार 70% पाठ्यक्रम पर होगी कोरेना काल में पढ़ाई प्रभावित होने के कारण यूपी बोर्ड ने 20 जुलाई 2020 को कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में 30% की कटौती करते हुए 70% कुर्सी पर आया था उसके बाद 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नहीं कराई जा सकी स्कूलों ने ऑनलाइन माध्यम से 70% कोर्स की ही पढ़ाई कराई है वोट नहीं इसी के आधार पर प्रश्न पत्र भी तैयार करवाए हैं।