लालापुर क्षेत्र के ओझापट्टों गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में शिक्षकों के आने का कोई समय निश्चित नहीं है। बीते दिनों स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों की अनुपस्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
ग्राम प्रधान भूपेश सिंह ने बताया की कई बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया परंतु शिक्षकों की कार्य शैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। दाई के भरोसे स्कूल चल रहा है। उधर नाम न छापने की बात कहते हुए विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया की मिड डे मील को लेकर विवाद चल रहा है। प्रधान हम लोगों के ऊपर ज्यादा बच्चों की संख्या ज्यादा दर्ज करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर आए दिन वीडियो बनाकर शिकायत करते हैं।