मैनपुरी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के आदेश पर सोमवार को जिले के 186 बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया था। इसमें पांच विद्यालय बंद मिले। इनमें तैनात शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ नोटिस जारी करने के आदेश बीएसए को दिए गए हैं।
सीडीओ विनोद कुमार ने जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को तीन-तीन स्कूलों की जिम्मेदारी सौंपकर कुल 186 विद्यालयों के निरीक्षण की आख्या तलब की। रिपोर्ट के अनुसार पांच विद्यालय बंद मिले। इसमें विकास खंड किशनी का प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर, प्राथमिक विद्यालय रंगपुर और प्राथमिक विद्यालय अछईपुर व विकास खंड जागीर का प्राथमिक विद्यालय कुरारी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरारी शामिल हैं। इन विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया गया है। सीडीओ के आदेश पर बीएसए कमल सिंह ने संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
स्कूलों का समय से संचालन कराने और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए निरीक्षण कराए गए थे। पांच स्कूल बंद मिले हैं, जिनके शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ ही नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
–विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी