रसोइयों के खाते में भेजी गई मानदेय की धनराशि

शिक्षा विभाग

पडरौना। जिले के परिषदीय और स्ववित्त पोषित विद्यालयों में तैनात ओबीसी व सामान्य जाति की रसोइयों के खाते में बुधवार को मानदेय भेज दिया गया। अब रसोइयों के लिए भी होली का त्योहार गुलजार हो सकेगा।

जिले के परिषदीय, वित्तपोषित जूनियर हाईस्कूल के अलावा, राजकीय और वित्तपोषित इंटर कॉलेजों में कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए एमडीएम के तहत भोजन बनाने के लिए रसोइया तैनात हैं। उनमें ओबीसी व सामान्य जाति के रसोइयों का मानदेय आठ माह और एससी के रसोइयों का पांच माह से बाकी था। इनकी समस्या को ‘अमर उजाला’ ने बुधवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस खबर को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने ओबीसी और सामान्य जाति के रसोइयों को चार माह और एससी के रसोइयों को एक माह का मानदेय उनके खाते में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी होने पर जिले के रसोइयों में खुशी है।

इस संबंध में जिला समन्वयक (एमडीएम) जितेंद्र गौतम ने कहा कि जिले के रसोइयों का मानदेय उनके खाते में भेज दिया गया है। शेष मानदेय भी शीघ्र उपलब्ध कराया दिया जाएगा।