बेसिक स्कूलों पर बिजली विभाग का करोंड़ों रुपये बकाया

शिक्षा विभाग

करोड़ रुपये बकाया है। इस वजह से कई स्कूलों की बिजली भी कटी हुई है। गर्मी की शुरुआत होते ही इस समस्या को लेकर विभाग में चहलकदमी शुरू हो गई है।

यदि बिल जमा नहीं होता है तो परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले मासूमों को गर्मी में ही पढ़ाई करनी पड़ेगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बजट की डिमांड भेजी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने मंगलवार को शिक्षा निदेशक बेसिक को पत्र लिखकर बजट की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अवशेष विद्युत बिलों के भुगतान के लिए तीन करोड़ की आवंटन की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास बजट की कमी की वजह से स्कूलों का बिजली बिल बकाया है। जल्द ही इसे जमा कर स्कूलों में विद्युत व्यवस्था चालू हो जाए इसके लिए विभाग प्रयासरत है।