जिले के चार बीईओ कार्यमुक्त, अन्य को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें नाम

शिक्षा विभाग

फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चार खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यमुक्त कर दिया है और अन्य को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जो यादव ने कमालगंज के बीईओ मुन्ना लाल त्रिवेदी को जनपद हाथरस, राजेपुर के बीईओ रमेश चंद्र जौहर को जनपद कासगंज, चहपुर के बोईओ ललित मोहन पाल को जनपद बुलंदशहर, नवाबगंज के बीईओ संजय कुमार शुक्ला को जनपद कन्नौज के स्थानांतरण पर बुधवार को कार्यमुक्त कर दिया।
शमसाबाद के बीईओ सतीश कुमार वर्मा को ब्लॉक नवाबगंज, नगर क्षेत्र के बीईओ पासमीन रहमान को चढ़पुर, कायमगंज के बीईओ राजीव श्रीवास्तव को ब्लॉक राजेपुर, सुरेश चंद्र को ब्लॉक कमालगंज का अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया