वाराणसी। कोरोना के खात्मे के से बाद मंगलवार से परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी हो गई है। इसमें विभिन्न जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से निर्देश दिए गए हैं।
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि इसमें कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक व कक्षा दो से पांच तक परीक्षाएं मौखिक व लिखित में कराई जाएंगी। वहीं कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा सिर्फ लिखित में होगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, इसमें सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक पहली पाली व दोहपर 12:30 से 2:30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षाएं होगी।