यूपी बोर्ड: आज से स्कूलों में छात्रों को मिलेंगे प्रवेश पत्र

UP Board

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए 126 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं प्रवेश पत्र स्कूल प्रबंधन के पास पंहुच चुके हैं। इस वर्ष ऑफलाइन प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। होली की छुट्टी होने की वजह से प्रवेश पत्र अभी तक बच्चों के पास नहीं पहुंच सके हैं। सोमवार से स्कूलों में बच्चों को प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। तीन दिनों के अन्दर प्रवेश पत्र बोर्ड परीक्षा के छात्रों को देना होगा।

बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी: हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में 90 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। अभी तक राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में प्रवेश पत्र स्कूल प्रबंधन के प्रतिनिधियों को दिए जा रहे थे। बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी।