गाजीपुर बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के शीघ्र पहचान एवं दिव्यागता के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण नगर संसाधन केंद्र विशेश्वरगंज में आयोजित किया गया। प्रत्येक विकासखंड से एक-एक एआरपी एवं दो-दो विशेष शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन के साथ किया प्रशिक्षण में दिव्यांगता की पहचान, दिव्यांगता के कारण एवं दिव्यांगता के प्रकार पर विस्तृत चर्चा के साथ- साथ दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक समावेशन में समावेशी शिक्षा के सभी बिंदुओं पर प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर रामप्रवेश तिवारी एवं त्रिभुवन नारायण यादव ने दिया। दिव्यांग बच्चों के शत-प्रतिशत चिन्हांकन, नामांकन एवं शैक्षिक समावेशन डिजिटल प्रणाली समर्थ एप पर करने के लिए सभी को प्रशिश्चित किया गया जिससे कि विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों से नामित एक-एक नोडल शिक्षक को प्रशिक्षित किया जा सके। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अनुपम गुप्ता ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को निर्देश किया कि मार्च के अंत तक सभी विकासखंडों में नोडल टीचर्स का प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया जाए जिससे राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।