परिषदीय शिक्षक का नकल कराते हुए वीडियो वायरल

शिक्षा विभाग

संभल : परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा में शिक्षक का बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर नकल कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हे। शिक्षा विभाग ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

रजपुरा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में शिक्षक कमरे में बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर नकल कराते दिख रहे हैं। वीडियो बनाने वाले के द्वारा पूछने पर शिक्षक कोई उत्तर नहीं दे पा रहे हैं। वायरल वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो शिक्षा विभाग के अफसरों के पास भी पहुंच गई है। विभागीय अफसरों ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय आर्थल की बताई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी शशिवाला ने बताया कि मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी