लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि निजी स्कूल अच्छी शिक्षा मुहैया कराने में अपने प्रयास जारी रखें। सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। निजी स्कूलों को जिस स्तर पर मदद की जरूरत होगी, वह की जाएगी।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiTRhsYj8-zZYM-0BURh0Phsd3hjd_6VCm3hxeIpYsStVzmsKU93D0-EH9zZCEZnCgqx3Vss_btBxF2Rzc4cGPIPOxjcC3mB-tWd9bIwRmhljz3c51A_9tGLdkBYOAXar5E1QGbHMGzlDZRDsIRN-MRfU49LGFxSYrTkcbcOodn_tNsUUVvi_SfJPTe/s320/M.jpg?w=640&ssl=1)
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा सक्षम निजी स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर स्कूलों की मदद करें। निजी स्कूल छोटे स्कूलों को गोद ले। इस मौके पर निजी स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।