TGT व PGT : सचिव के आश्वासन पर चयनितों का धरना हुआ समाप्त

शिक्षा विभाग

सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 में चयन के बावजूद विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण न कर सकने वाले चयनित शिक्षकों का पांच दिनों से चला आ रहा धरना रविवार रात को समाप्त हो गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने आश्वासन दिया कि दो अप्रैल तक जिनका सत्यापन आ जाएगा, उनका समायोजन कर देंगे। इस पर धरने पर बैठे चयनित शिक्षक मान गए।

तकरीबन 500 शिक्षक छह महीने से समायोजन के लिए भटक रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर समायोजन के लिए पांच दिन से धरना दे रहे चयनितों के समर्थन में रविवार को शिक्षक संघ (एकजुट) भी उतर आया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर से चयनित शिक्षकों की पीड़ा बताई। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव ने समायोजन के समाधान होने तक संघर्ष में साथ देने का वादा किया।
रविवार को धरने पर सौरभ सिंह, शैलेंद्र, सीनू जायसवाल, नीरज, सरिता पटेल, अर्चना, अंशु मौर्य, नीलम यादव, उषा देवी, एकता केसरवानी, आदित्य सिंह, विनोद कुमार, शुभम यादव, अनुराग यादव, तेजपाल गंगवार, राजीव चौहान, राकेश कुमार, अनिता गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार साहू, बजरंगी यादव, संजय कुमार, विशंभर प्रसाद, सतीश मौर्य, मोनू रावत, कमलेश यादव शैलेन्द्र वर्मा आदि बैठे थे