भटहट । बूढ़ाडीह प्राथमिक विद्यालय में खाना पकाते समय कक्षा दो का छात्र भगौना में गिरा गया जिससे उसका बायां हाथ जल गया। इसकी जानकारी होते ही पिता स्वामी निषाद ने प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
बूढ़ाडीह गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय दोनों एक ही कंपोजिट विद्यालय में संचालित होते हैं। दूसरी कक्षा का
छात्र राजन सुबह विद्यालय गया था। दोपहर में क्लास छोड़कर घूमते हुए वह रसोईघर में चला गया जहां खिचड़ी पक रही थी। इसी दौरान खिचड़ी वाले भगौना में गिर पड़ा जिससे उसका बायां हाथ जल गया। प्रधानाध्यापक ईश्वर चंद्र का कहना है कि खेलते समय छात्र खिचड़ी वाले भगौना में गिर पड़ा। उसका इलाज कराया गया है। ज्यादातर शिक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में चले गए हैं जिससे थोड़ी परेशानी बढ़ गई है।