गाजीपुर,
बीएसए हेमंत राव सोमवार को नगर में स्थित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों में साफ-सफाई नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी। इस दौरान विद्यालयों उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर प्रेरणा तालिका में निर्धारित समय तक पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। बीएसए के निरीक्षण से शिक्षकों में हडकंप मचा रहा। शिक्षक विभागीय कर्मचारियों से संपर्क कर बीएसए की लोकेशन जानने में लगे रहे।
नगर में स्थित तीन परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीएसए प्राथमिक विद्यालय सरैया पहुंचे। कक्षों में कंपोजिट ग्रांट से कराए कार्यो की बारिकी से जांच की। इस दौरान प्रधानाध्यापिका संगीता उपस्थित थी, वहीं एक सहायक अध्यापिका मातृत्व अवकाश पर रही, इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य चल रहा था। लेकिन प्रेरणातालिका नहीं बना था। इस पर प्रधानाध्यापिका को प्रेरणा तालिका बनाने व मीड डे की मीनू के अनुसार भोजन बनाने के लिए निर्देशित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरा बाजार में निरीक्षण के दौरान 61 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप पांडे एवं सहायक अध्यापिका अफरोज उपस्थित रहीं। विद्यालय में साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिला। जिसपर प्रधानाध्यापक को साफ-सफाई कराने व मीड डे को मीनू के अनुसार पूरा कराने का निर्देश दिया। वहीं छात्रों का शत प्रतिशत उपस्थिती दर्ज कराने के लिए भी निर्देशित किया। कंपोजिट विद्यालय में प्रेरणा तालिका नियमानुसार नहीं बना था, जिसे तत्काल नियमानुसार बनाने के लिए निर्देशित किया। वहीं प्रधानाध्यापक सैयद अली कादरी एवं सहायक अध्यापिका सीमा राय उपस्थित रहीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि विद्यालयों का निरीक्षण लगातार चलता रहेगा। विद्यालयों में साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर कार्य सहीं नहीं मिलने के पर शिक्षकों सहित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।