दातागंज समरेर ब्लॉक के गांव महताबपुर में प्राथमिक स्कूल के निर्माण में पीली ईंट और घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम रामशिरोमणि और बीईओ भूपेंद्र सिंह से की है। अधिकारियों ने जांच कराकर कार्रवाई को बात कही है।
समरेर ब्लॉक के गांव महताबपुर में प्राथमिक स्कूल का निर्माण हो रहा है। भवन का निर्माण भूकंपरोधी होना चाहिए,
लेकिन यहां पिलर भी नहीं बनवाए गए हैं। सरिया भी मानक के अनुसार इस्तेमाल नहीं की जा रहीं। भवन निर्माण में नीव की खोदाई के नाम पर औपचारिकता पूरी कर निर्माण चालू करा दिया गया है।
ग्रामीणों ने जब पीली ईंट देखा तो शिकायत प्रधान अमर प्रताप सिंह से की। उन्होंने भी घटिया निर्माण का विरोध किया, लेकिन इसके बाद भी निर्माण नहीं रोका गया। प्रधान ने एक ट्रॉली पीली ईंट वापस भी करा दी। इसके बाद यहां फिर से निर्माण शुरू करा दिया गया। अब ग्रामीणों ने शिकायत एसडीएम और बीईओ से की है।