जानें कब तक जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम, देखें लेटेस्ट अपडेट

UP Board

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले दसवीं बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू होकर 11 अप्रैल 2022 को समाप्त हो चुकी है। यूपी में 12वीं बोर्ड परीक्षा भी 24 मार्च को ही शुरू हुई थी लेकिन बारहवीं बोर्ड परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त होगी। इस साल उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड के बच्चों को प्रमोट नहीं किया गया था आयोग ने ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करवाई है। उत्तर प्रदेश दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे और बारहवीं बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in  पर रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकते हैं।


कब तक जारी होगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्टइस साल हुई उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के तकरीबन 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, आमतौर पर बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के 45 से 50 दिन के भीतर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अपना रिजल्ट देख पाएंगे।