परिषदीय विद्यालयों में कब से लेकर कब तक होगी गर्मियों की छुट्टियां ,निचे क्लिक करें और दूर करें कंफ्यूजन

शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों कि छुट्टियां 20 मई से होगी शुरू और 16 जून से खुल जाएंगे स्कूल-पढ़िए पूरी खबर। बच्चों को गर्मियो की छुट्टी का इंतजार रहता है। अप्रेल के समाप्ती के दिनों में बच्चे व अभिवावक गर्मियों की छुट्टियां का इंतज़ार कर रहे हैं 

 जिससे वो गर्मी की छुट्टी में किसी डेस्टिनेशन्स पर घूमने जा सके हैं। इंतजार कर रहे बच्चों व अभिवावकों को आज हम बताने जा रहे है कि इस वर्ष 2022 में कब से कबतक व कितने दिनों की गर्मी की छुट्टी होने जा रही है। वर्ष 2022 में ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा। मतलब गर्मियों की छुट्टियां 20 मई से शुरू हो जाएंगी। 15 जून तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। फिर 16 जून से स्कूल निर्धारित समय से खुल जायेगा। साथियों अब आप लोगों की कन्फ्यूजन दूर हो गई होगी की उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कब से लेकर कब तक गर्मियों का अवकाश रहेगा