उन्नाव सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बीएसए को सेहरा प्राथमिक स्कूल में दूध वितरण में फर्जीवाड़ा मिला। छात्रों को दूध नहीं दिया गया था, लेकिन एमडीएम रजिस्टर पर वितरण चढ़ा हुआ था। बीएसए ने छात्रों से वितरण की जानकारी ली तो उन्होंने दो सप्ताह से दूध न मिलने की बात बताई। इस पर बीएसए ने प्रधान शिक्षिका को निलंबित कर दिया। पतारी प्राथमिक स्कूल में स्टाफ के अनुपस्थित मिलने पर बीएसए ने छात्रों की प्रार्थना कराई। साथ ही समस्त स्टाफ का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया।