शिक्षक की विशेष पहल, रेडिनेस संग उड़ान भरेंगे नौनिहाल

शिक्षा विभाग

रायबरेली राष्ट्रीय शिक्षा नीति अभिया 2020 के तहत परिषदीय स्कूलों में बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए शिक्षक रवि प्रताप सिंह ने विशेष पहल की है।

पूर्व में परिषदीय शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अच्छे काम करने वाले शिक्षक ने डोह ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल सराय मानिक में रेडिनेस कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ किया है। कक्षा-एक के बच्चों के लिए 12 दिन के इस कार्यक्रम में हर रोज एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों के सौखने और समझने की क्षमता में विकास किया जाएगा। पहले दिन उन्होंने योगाभ्यास करके बच्चों को योगा के

टिप्स दिए। योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। बच्चों को मानसिक विकास के बारे में भी जानकारियां दी।
शिक्षक रवि प्रताप सिंह ने बताया कि किताबी ज्ञान के साथ बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए कार्यक्रम जरूरी है, क्योंकि शारीरिक च मानसिक विकास होने के कारण अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।