गलत ढंग से तबादले करने पर तत्कालीन बीएसए हुए निलंबित

शिक्षा विभाग

हमीरपुर जनपद में तैनाती के दौरान बीएसए सतीश कुमार पर 42 शिक्षकों के नियम विरुद्ध तबादले करने के आरोप लगे थे। जांच के बाद शासन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वह मौजूदा समय में आगरा के बीएसए थे।
मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता बंटी ने तत्कालीन बीएसए सतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शासन से पिछले नवंबर माह में शिकायत की थी। बीएसए पर आरोप है कि उन्होंने हमीरपुर तैनाती के दौरान 42 शिक्षकों का मनमाने ढंग से तबादले किए। जिसमें लाखों की रकम वसूली गई।
शासन ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए हमीरपुर डायट प्राचार्य व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक चित्रकूट धाम मंडल (एडी बेसिक) को जांच सौंपी थी। राठ नगर निवासी भाजपा किसान शासन ने उन्हें निलंबित कर बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध किया है।

इन शिक्षकों के हुए थे तबादले
बीएसए की ओर से किए गए तबादलों में शिक्षक दीपक यादव, चंद्रभूषण पृथ्वी राजपूत, राजेश कुमार पधिक, आशीष मिश्रा, कृष्णपाल सिंह, हेमलता कुशवाहा, करन सिंह, गरिमा सैनी, देवकरन, खलील अहमद, श्यामबाबू, राजनारायन त्रिपाठी, विनय शर्मा, नितेन त्रिपाठी, श्रीराम, गजेंद्र सिंह, अशीम निगम, आबादीन कर्णधार विवेक कुमार, अनीकेत यादव, आनंद कुमार, आशीष कुमार, पूनम गुप्ता, शुचि सिंह, इंद्रपाल, आकांक्षा तिवारी, राकेश तिवारी, स्वामी दयाल, जानेंद्र, पुष्पेंद्र पवन राजपूत, शत्रुधन, प्रमोद कुमार, श्रीनारायण, रागिनी सचान, आकांक्षा शंखवार, उदीप सचान, महेंद्र, अरुण बाबू, जीतेंद्र यादव व अमित कुमार समेत कुल 42 शिक्षकों के नाम शामिल है।