कल से होंगी डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं
आगरा। डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं चार मई यानि कल से होंगी। सोमवार को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के अंतिम दिन सभी परीक्षा केन्द्रों निरीक्षण किया। निर्धारित सभी छह परीक्षा केंद्रों हॉलमेन इंस्टीट्यूट हायर सेकेंडरी स्कूल पर पर्यवेक्षक डा प्रज्ञा शर्मा , सेंट जॉन्स इंटर कॉलेज हॉस्पिटल रोड आगरा पर पर्यवेक्षक धर्मेंद्र गौतम, साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज आगरा पर पर्यवेक्षक डा. पूनम सिंह, रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज आगरा पर पर्यवेक्षक डा. सपना भारती, केदारनाथ सेक्सरिया आर्य कन्या इंटर कॉलेज पर लक्ष्मी शर्मा व क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज पर प्रवक्ता कल्पना सिन्हा मौजूद रहीं।
प्रथम पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल पंजीकृत 2163 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1925 परीक्षार्थी उपस्थित व 238 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
1923 परीक्षार्थियों ने कम्प्यूटर की परीक्षा दी: तृतीय पारी में कम्प्यूटर विषय की परीक्षा में कुल 2161 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसके सापेक्ष 1923 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 238 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । सूचना देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2 केन्द्रों पर 4 मई से प्रारम्भ होकर 6 मई तक चलेगी।