जौनपुर)। रानीपट्टी स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को कक्षा आठ के छात्र का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। छात्र तीन दिनों से स्कूल नहीं आ रहा था। परिवार के लोग कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। प्रधानाचार्य शशांक मिश्र ने बताया कि सुबह अध्यापकों
ने प्रार्थना के बाद बच्चों की हाजिरी ली। इस दौरान कक्षा आठ का छात्र दिलीप यादव (13) पुत्र फतेह बहादुर यादव अनुपस्थित रहा। इसके बाद सभी अध्यापकों ने पठन-पाठन शुरू कर दिया। सुबह आठ बजे किसी व्यक्ति ने बताया कि एक छात्र जर्जर वाले कमरे की खिड़की से गमछे से लटक रहा है। देखा तो वह कक्षा आठ का छात्र दिलीप था। इस पर अध्यापक महंतलाल ने प्रधान मनोज कुमार यादव और छात्र के परिजनों को सूचना दी। दिलीप को फंदे से उतारकर सीएचसी मड़ियाहूं ले जाया गया। डॉक्टर ने देखते ही मौत की पुष्टि कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र पिछले तीन दिनों से स्कूल में अनुपस्थित चल रहा था। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। वहीं, सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि दिलीप ने आत्महत्या कर ली है।