68500 जिला आवंटन की लिस्ट हुई जारी Basic Wale news May 10, 2022Basic wale 68500 जिला आवंटन की लिस्ट हुई जारी माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित विशेष अपील सं0-274/2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उ0प्र0 राज्य व 02 अन्य में पारित आदेश दिनांक 14.09.2021 के अनुपालन में याचीगण की जनपद आवंटन सूची माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित विशेष अपील सं0-274/2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उ0प्र0 राज्य व 02 अन्य बनाम सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य (सम्बद्ध कुल 36 विशेष अपील) में पारित आदेश दिनांक 14.09.2021 के अनुपालन में ऐसे याचीगण जिनके द्वारा रिट अथवा विशेष अपील की संख्या अथवा वर्ष नहीं भरा गया है/आवेदन पूर्ण नहीं किया गया है तथा जिनके द्वारा रिट एवं विशेष अपील के स्थान पर एक ही विवरण/NA भरा गया है , दिनांक 25.04.2022 तक आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। (याचीगण की सूची संलग्न) उक्त तिथि के उपरान्त अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा। ऐसे याचीगण जो रिट याचिका अथवा विशेष अपील से सम्बन्धित नहीं है के विवरण में उनके द्वारा NA भरा जायेगा