अलीगढ़ : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा व जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने एक स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) पर आरोप लगाते हुए बीएसए से शिकायत की है कि वे सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते हैं।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEigcawWtonpgEv2-oxuNVcR2uQAogjofspcVvmYbLASKwdh9yUNYSGIkgNIZsGurKt0938pWtyh0OvOQQnzFbUMkyA9s1JAyUF6VjXbuUfwZv2VxtePjHPsNEhchadaEXidC2OJ82NdUNwxtbsg4t1wLU_WRJuPtOOkZOLXivJEcJ-onTJBrPH6CUZf/s320/aarop.jpg?w=640&ssl=1)
शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाकर शोषण किया जाता है। वह नगर क्षेत्र के अलावा अतरौली के विद्यालयों का निरीक्षण कर चुके हैं। इसकी शिकायतें हो चुकी हैं। इस संबंध में बीएसए आदेश कर चुके हैं।